Download beautiful Lord Radha Krishna Images for WhatsApp DP with Quotes on Radha Krishna Love. You can also download love couple Radha Krishna WhatsApp DP for your Android mobile, iPhone, iPad, Windows phone, BlackBerry and many other devices.
जब तुम्हारा मन टूटने लगे,
तब भी यह आशा रखो कि
प्रकाश की कोई किरण
कहीं न कहीं से उदय होगी
और तुम डूबने ना पाओगे,
पार लगोगे !
मुहब्बत सब से करो लेकिन उस से और ज्यादा करो
जिस के दिल में तुम्हारे लिए तुम से ज्यादा प्यार हो
तुम मेरे नहीं हुये तो इसमें तुम्हारा भी क्या कसूर
जिससे दिल से चाहो वह चीज़
अकसर किसी ओर के नसीब में होती है
अच्छे काम करते रहो कोईं समान करे
या ना करे सूर्य उदय होता है
जब करोड़ो लोग नींद में होते है फिर भी
सूर्य उदय होता ही है
प्यार का वादा तोड़ मत जाना
हम से रूढ़ हमें ना रुलाना
तस्बीर दिल में लिये घूमते है
तस्बीर समझ हमें भूल मत जाना कन्या
हाथों की लकीरों से किस्मत नहीं बदलती
किस्मत तब बनती है जब हम अपनी किस्मत बनाते है
जय राधे कृष्णा राधे कृष्णा !!!
सुनो कन्या मुझे अपनाना ही पड़ेगा
क्योंकि किसी और ने नहीं अपनाना
मुझे तुम्हारा समझ कर |||
सावरिया तेरी यादें की महक
इन हवाओ में है प्यार ही प्यार बिखरा
फिजायो में है ऐसा ना हो की दूरिया दर्द बन जाये
अब तो आ जायो इंतज़ार निगाहों में है
पूछो इस दिल से तुम्हें कितने पैगाम लिखती हूँ
पागल सी हो गयी है वह कलम जिस से तेरा नाम लिखती हूँ
राधा कृष्णा राधा कृष्णा !!!!
लाख चाहूँ की तुझे याद ना करूँ
मगर इरादा अपनी जगह बेबसी अपनी जगह !!
जय श्री राधा कृष्णा
कैसे करूँ कृष्णा तेरे एहसानो की गिनती तेरे इलावा
कोई नही सुनता मेरी विनती ...!!
जय राधे राधे कृष्णा
कान्हा तुझे खाव्बों में पा कर दिल खो ही जाता है
खुद को जितना भी रोक लूँ प्यार हो ही जाता है
जय श्री राधे कृष्णा राधे कृष्णा !!!!!
प्यार तोह एक ताज होता है
साथी को जिस पर नाज़ होता है
कृष्ण और राधा को देख कर पता चलता है
की भगवान भी प्यार का मोहताज होता है।
जो मन को नियंत्रित नहीं करते
उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता है
जय श्री राधे कृष्णा राधे कृष्णा !!!!!
0 comments:
Post a comment